ભરત વ્યાસ ~ હરીભરી વસુંધરા પે * Bharat Vyas * મુકેશના સ્વરમાં

हरी-हरी वसुंधरा पे नीला-नीला ये गगन
कि जिसपे बादलों की पालकी उड़ा रहा पवन
दिशाऐं देखो रंग भरी..
दिशाऐं देखी रंग भरी, चमक रहीं उमंग भरी
ये किसने फूल-फूल पे किया सिंगार है
ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार….

तपस्वियों सी हैं अटल ये पर्वतों की चोटियाँ
ये सर्प सी घुमेरदार घेरदार घाटियाँ
ध्वजा से ये खड़े हुऐ, हैं वृक्ष देवदार के
गलीचे ये गुलाब के, बगीचे ये बहार के
ये किस कवि की कल्पना का चमत्कार है
ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार….

कुदरत की इस पवित्रता को तुम निहार लो
इसके गुणों को अपने मन में तुम उतार लो
चमका लो आज लालिमा अपने ललाट की
कण-कण से झाँकती तुम्हें छवि विराट की
अपनी तो आँख एक है उसकी हज़ार है
ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार…

~ ભરત વ્યાસ

ગીત ~ ભરત વ્યાસ * ફિલ્મ ~ બુંદ જો બન ગઇ મોતી * સ્વર ~ મુકેશ

સંગીત ~ સતીશ  ભાટિયા

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “ભરત વ્યાસ ~ હરીભરી વસુંધરા પે * Bharat Vyas * મુકેશના સ્વરમાં”

Scroll to Top